बरेली: सुभाष नगर में शेर सिंह बिल्डिंग का नगर निगम ने गिराया जर्जर छज्जा
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर की शेरसिंह बिल्डिंग के बुरी तरह जर्जर होकर सड़क पर गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बने हिस्से को मंगलवार को नगर निगम ने तोड़कर गिरा दिया। महाशिवरात्रि के बाद पूरे भवन की हालत देखने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। हालांकि नगर निगम ने बिल्डिंग के मालिक को खुद उसे तोड़ने के लिए भी नोटिस जारी कर दिया है।
सुभाषनगर मार्केट में स्टेशन वाली गली के मोड़ पर शेर सिंह बिल्डिंग के नाम से मशहूर तीनमंजिला इमारत का छज्जे कुछ समय पहले काफी जर्जर होकर लटक गया था। इससे इसके कभी भी सड़क पर गुजरने वाले लोगों पर गिरने की आशंका पैदा हो गई थी।
अमृत विचार में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार शाम पांच बजे नगर निगम के अधिकारी,पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की टीम के साथ शेरसिंह बिल्डिंग का जर्जर हिस्सा गिराने पहुंचे। इसके बाद सड़क पर दोनों ओर से यातायात बंद कराकर बिल्डिंग के जर्जर हिस्से को गिरा दिया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, एक पर लटका मिला ताला
