बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, एक पर लटका मिला ताला
बरेली, अमृत विचार। जिले में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर कोख में पल रही नवजात बच्चियों के लिए कत्लखानों का काम कर रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर पानी फेर रहे हैं। जिसको लेकर कुछ दिन पहले केंद्र सरकार के दिशा निर्देश में 6 फरवरी को शहर के कोपल अस्पताल में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज किया गया था। उसके बाद जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है।
इस समय जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अल्ट्रासाउंड संचालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने शीशगढ़ में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की जिससे वहां हड़कंप मच गया। बता दें शीशगढ़ में श्रद्धा अल्ट्रासाउंड सेंटर, ओम लाइक अल्ट्रासाउंड सेंटर, आयुषी नर्सिंग होम समेत कुल 3 अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं।
सीएचसी प्रभारी शेरगढ़ डॉक्टर नैन सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा शीशगढ में अल्ट्रासाउंड की चेकिंग की गई जहां बिलासपुर बस अड्डा स्थित ओम लाइक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डॉक्टर के 10 दिन के अवकाश का नोटिस और ताला लगा मिला और आयुषी नर्सिंग होम पर टीम पहुंची तो देखा कि डॉक्टर की बिना मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड हो रहे थे। जिसके बाद अल्ट्रासाउंड संचालक को दस्तावेज दिखाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है कमियां पाए जाने पर रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी जाएगी। वहीं श्रद्धा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर वह चेकिंग करने नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को दबोचा
