इज्जतनगर मंडल की ट्रेन से फिर आएगी 'हसीन दिलरुबा', तापसी की फिल्म की शूटिंग के लिए हुआ करार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तापसी पन्नू की फिल्म की शूटिंग के लिए हुआ करार, मथुरा कैंट और राया स्टेशन के बीच यमुना ब्रिज पर फिल्माए जाएंगे कई सीन

बरेली, अमृत विचार। ''फिर आई हसीन दिलरुबा'' अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली नई फिल्म है, जिसके कई सीन मथुरा कैंट और राया स्टेशन के बीच यमुना ब्रिज पर ट्रेन में फिल्माए जाने हैं। इसके लिए इज्जतनगर रेल मंडल से करार किया गया है। यह फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म ''हसीन दिलरुबा'' की सीक्वल है। इसमें तापसी के साथ विक्रांत मैसी भी होंगे। सनी कौशल की भी भूमिका है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, एक पर लटका मिला ताला

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर इस बारे में जानकारी साझा की थी। फिल्म निर्माता ने पूर्वोत्तर रेलवे से फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी थी। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने शर्तों के साथ तीन दिन शूटिंग की अनुमति दे दी है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र के मुताबिक मथुरा कैंट और राया स्टेशन के बीच यमुना ब्रिज पर 20, 21, 22 फरवरी को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

शूटिंग के लिए 20 फरवरी को रेलवे स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराएगा जिसमें एक इंजन के साथ चार स्लीपर कोच रहेंगे। 20 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेन के साथ सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रिहर्सल की अनुमति दी गई है। फिल्म कलर यलो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।

इसकी शूटिंग के लिए रेलवे ने कई नियम और शर्तों के साथ अनुमति दी है। इनमें किसी भी रेल यात्री या रेलवे के काम में बाधा न पड़ने देने, रेलवे की छवि धूमिल करने वाला कोई सीन न फिल्माने और रेलवे ट्रैक, ट्रेन के फुटबोर्ड या चलते इंजन के आगे शूटिंग न करने जैसी शर्तें शामिल हैं। फिल्म निर्माता को पूर्वोत्तर रेलवे का आभार भी व्यक्त करना होगा।

शूटिंग से लाखों कमाएगा इज्जतनगर रेल मंडल
फिल्म की शूटिंग से पूर्वोत्तर रेलवे को लाखों की कमाई होगी। शूटिंग के लिए लाइसेंस फीस 3 लाख रुपये, स्पेशल ट्रेन का चार्ज 9.48 लाख रुपये, सिक्योरिटी डिपॉजिट 7.50 लाख रुपये, रोलिंग स्टॉक फीस 1.20 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। निर्माताओं की तरफ से क्षति पूर्ति बॉन्ड, एग्रीमेंट और व्यापक बीमा कराकर उसके दस्तावेज भी जमा कराए गए हैं।

सलमान की बॉडीगार्ड के लिए भी दे चुके हैं इंजन
इससे पहले 2011 में आई सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में इज्जतनगर रेल मंडल का इंजन शूटिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के एक सीन में इस इंजन को दिखाया भी गया। फिल्म की शूटिंग बेंगलुरू में हुई थी। इंजन को शूटिंग स्पॉट पर पहुंचाने की एवज में पूर्वोत्तर रेलवे ने भारी भरकर पैसा फिल्म निर्माता से वसूल किया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुभाष नगर में शेर सिंह बिल्डिंग का नगर निगम ने गिराया जर्जर छज्जा

संबंधित समाचार