दिल्ली: डीडीए ने सराय काले खां में किया गया रैन बसेरे को ध्वस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सराय काले खां में एक रैन बसेरे को बुधवार को नष्ट कर दिया। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सूत्रों ने बताया कि इलाके में मेट्रो गलियारे का निर्माण प्रस्तावित है और इसी के मद्देनजर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया की गई। सूत्रों ने कहा, ‘‘डीयूएसआईबी को दो से तीन सप्ताह पहले इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें - CBI ने की दिल्ली आबकारी नीति घोटाला में तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन से पूछताछ 

इलाके में एक मेट्रो गलियारा बनाया जा रहा है, इसी लिए यह फैसला किया गया।’’ सराय काले खां में रैन बसेरे के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और चारों ओर अवरोधक लगाए गए। डीयूएसआईबी के सूत्रों ने कहा, ‘‘ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के लिए पुलिस की तैनाती प्रोटोकॉल का हिस्सा है।’’ डीडीए की जमीन पर 2014 को स्थापित किए गए इस रैन बसेरे में 54 लोग रह सकते थे।

ये भी पढ़ें - HAL भारतीय हेलीकॉप्टरों के लिये जर्मन कंपनी मिलकर बनाएंगे बाधा निवारण प्रणाली

संबंधित समाचार