मुम्बई: रिहायशी इमारत में लगी आग, एक मौत, नौ बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। मुंबई में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और नौ अन्य लोगों को दम घुटने से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय कुर्ला में एचडीआईएल आवासीय परिसर की इमारत संख्या सात की 12वीं मंजिल पर एक आम मार्ग में मंगलवार रात लगभग 2300 बजे आग लग गई और घना धुआं फैल गया।

पांच जंबो टैंकरों और अन्य अग्निशमन वाहनों के साथ कम से कम चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और बुधवार सुबह 0842 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। सूत्रों ने कहा कि घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - समावेशी और सतत विकास के लिए एजेंडा तय करने का अवसर है ‘G-20’ की अध्यक्षता: अमिताभ कांत

संबंधित समाचार