अयोध्या DM ने दिया आदेश- बोर्ड परीक्षा तक ग्रामीण इलाकों में शाम को नहीं कटेगी बिजली
अमृत विचार, अयोध्या। बोर्ड परीक्षा के दौरान ग्रामीण इलाकों में शाम के समय बिजली नहीं कटेगी। इसके लिए बुधवार को किसान दिवस पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दे दिया गया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आये हुए किसानों की समस्या का निस्तारण किया गया।
किसान सूर्यनाथ वर्मा ने गन्ना, सिंचाई, विद्युत विभाग की समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक आपूर्ति कराने का प्रयास किया जाए। साथ ही समय से बिजली की आपूर्ति करायी जाये। किसान शंकर पाल पांडेय ने गन्ना किसानों की समस्या, भागीरथ वर्मा ने छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने की बात जिलाधिकारी के सामने रखी।
जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायत में गौशालाओं का निर्माण आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से नियमानुसार कराया जा रहा हैै। सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रो में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शाम को बिजली आपूर्ति करायी जाये।
ये भी पढ़ें - Breaking News: राजधानी में भिड़े स्वामी प्रसाद मौर्य और पुजारी राजूदास, हुई हाथापाई
