Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर 36 क्रूज और मिसाइलों से किया ताबड़तोड़ हमला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। यूक्रेन के साथ जारी जंग में रूस ने 36 क्रूज और अन्य मिसाइलों के साथ एक बार फिर ताबड़तोड़ हमला बोला। यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उनमें से कम से कम 16 को यूक्रेनी वायु रक्षा इकाइयों ने नष्ट कर दिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा कि देश के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में लक्ष्यों को निशाना बनाया गया।यूक्रेन के स्थानीय गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि पूर्वी शहर पावलोह्राद में मिसाइलों के हमले में 79 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य लोग घायल हो गए।

पश्चिमी यूक्रेन के एक क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि ल्वीव प्रांत में एक “महत्वपूर्ण” बुनियादी ढांचे में आग लग गई। उन्होंने हालांकि अन्य विवरण तुरंत नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:- VIDEO : रूसी विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश से पहले अर्धनग्न हुई महिला

संबंधित समाचार