सुलतानपुर : अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक के नाम पर वसूली करने का आरोप

सुलतानपुर : अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, लाइन हाजिर

अमृत विचार, सुलतानपुर। कोतवाली देहात, थाना लोहरामऊ में हुए गैंगवार के बाद एसपी के निशाने पर है। कोतवाल के लाइन हाजिर होने के बाद अब दो सिपाही लाइन हाजिर किऐ गये है। जिन पर अवैध वसूली का आरोप लगा है।

देहात कोतवाली मे थानाध्यक्ष के कारखास दो सिपाही विकास तिवारी व राकेश मौर्या को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया। मोटू व पतलू के नाम से क्षेत्र मे मशहूर इस जोड़ी पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जिसकी जांच के बाद इन पर गाज गिरी है।

आरोप है कि एक सिपाही दूसरे सिपाही को फोन लगाकर कोतवाल, सीओ व उच्चाधिकारी बनकर फरियादियों से अधिकारी के नाम पर धन उगाही करते थे। पखवारे भर पहले एसपी ने अधिकारी के नाम पर ली गयी वसूली का आडियो की जांच कराई । जिसमें इनकी संलिप्तता पाए जाने पर बुधवार की शाम को दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सिपाहियों पर कार्यवाही से पुलिस कर्मियो में अधिकारियों का भय बना हुआ है। इससे पहले भी 20 हजार की वसूली के आरोप मे दरोगा आनंद गौतम व कोतवाल चंद्रभान वर्मा पर गाज गिरी थी, तथा उनको लाइन हाजिर किया गया था ।

यह भी पढ़ें : राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप