मेरा क्या कसूर था मां...! अयोध्या के बीकापुर में लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, इलाके में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर, अयोध्या। जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर में लावारिस हालत में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान बब्बन यादव की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने नवजात शिशु को सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया। नवजात शिशु लड़का है जो पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है।

कोतवाली पुलिस द्वारा चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर भी सूचना दी गई है। बताया गया कि गुरुवार शाम कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के देवापुर गोसाईं बीर बाबा के पास प्रयागराज रेल ट्रैक के किनारे गेहूं के खेत में बोरे में लपेट कर  नवजात शिशु रखा गया था।

खेतों की तरफ गई महिलाओं ने शिशु के रोने की आवाज सुनकर ग्राम प्रधान को सूचना दी। लावारिस नवजात शिशु मिलने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। सीएचसी बीकापुर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है।

यह भी पढ़ें;-गौतम बुद्ध नगर: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीसरे-चौथे चरण के लिए 14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

संबंधित समाचार