पीलीभीत : बरात में जा रहे मां-बेटे की डंपर से कुचलकर मौत, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बरात में जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले मां-बेटे को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस ने कुछ देर बाद ही एक डंपर को पकड़ा है। जिसे कब्जे में लेकर टीम छानबीन में जुटी रही। परिजन से कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी गई है।  

हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12.45 बजे हुआ। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पौटाकलां निवासी शमशुल की पत्नी कुलशुम बेगम (42), उनका बेटा अर्शलान (22) व जीशान बाइक पर सवार होकर एक बरात में शामिल होने के लिए बरेली जनपद के नवाबगंज क्षेत्र में जा रहे थे। पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में ज्योराह कल्याणपुर गांव के पास पहुंचते ही डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। हालांकि बाद में डंपर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। बाइक सवार मां और दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी बरखेड़ा भिजवाया गया। वहां कुलशुम बेगम और अर्सलान की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। परिजन भी आ गए और फिर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


ये भी पढ़ें : पीलीभीत: सूची से काटा आवास का नाम तो पेड़ पर चढ़ा युवक, किया ड्रामा

संबंधित समाचार