पीलीभीत: सूची से काटा आवास का नाम तो पेड़ पर चढ़ा युवक, किया ड्रामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए महीनों से चक्कर काट रहे लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पा रहा है। अफसर उसकी बात सुनकर अनसुना कर दे रहे थे। इस पर भड़के लाभार्थी ने अपनी बात को मनाने के लिए गुरुवार को लाभार्थी तहसील परिसर में पहुंच गया। जहां उसने ड्रामा करते हुए पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने आवास का लाभ देने के लिए अफसरों पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया। वहां एक कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अफसरों को आवास दिलवाने की बात कही। जिसके बाद वह पेड़ से नीचे उतरा। एक घंटे तक तहसील में चला ड्रामा चर्चा का विषय बना रहा।

बीसलपुर क्षेत्र के गांव मोहम्दपुर भजा निवासी रविंद्र शर्मा गुरुवार को बीसलपुर तहसील परिसर में पहुंचा। आवास न मिलने से आहत युवक परिसर में लगे एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और ड्रामा करने लगा। युवक ने विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास बनवाने की एवज में उससे 20 हजार रुपये मांगने का आरोप भी लगाया। सुविधा शुल्क न देने पर कर्मचारियों ने उसका नाम सूची से काट दिया। इससे आहत युवक पेड़ से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

इधर, तहसील परिसर में चल रहे प्रगतिशील बार एसोसिएशन कर शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। जिसमें राज्यमंत्री संजय गंगवार मौजूद थे। शोर शराबा सुनकर राज्यमंत्री भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने मामले की जानकारी करने के बाद अफसरों को जांच कराकर पुन: उसको नियमानुसार तरीके से आवास आवंटित करने के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसीलदार संजय यादव और कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुरुदेव सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण को उसकी मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवक को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा गया।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा, पहले दिन 3439 परीक्षार्थियों ने छोड़ा हिंदी का पेपर

 

संबंधित समाचार