पीलीभीत: कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा, पहले दिन 3439 परीक्षार्थियों ने छोड़ा हिंदी का पेपर
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के 43,666 छात्र-छात्राएं हैं पंजीकृत, कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा
पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की ओर से गुरुवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में कराई गईं। जिसमें हाईस्कूल-इंटर के 43,666 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सुबह की पाली में हाईस्कूल और दोपहर की पाली में परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट का पेपर दिया।
.jpeg)
पहली पाली सुबह आठ बजे से शुरू होकर सवा 11 बजे तक चली। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक चली। पहले दिन दोनों ही कक्षाओं का हिंदी का पेपर था। परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए। जहां प्रवेश पत्र देखने और चेकिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। पहले दिन हाईस्कूल के 1945 और इंटर के 1494 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जिले में गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित किए गए 85 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कराई गई। सुबह की पाली में हाईस्कूल छात्र-छात्रा सुबह छह बजे से ही शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज, एसएन इंटर कॉलेज, ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, अंगूरी देवी बालिका इंटर कॉलेज, वीरागंना अवंती बाई इंटर कॉलेज, चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल इंटर कॉलेज के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई।
साढ़े सात बजे परीक्षा केंद्र का गेट खुलने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र चेक किए गए। चेकिंग के दौरान किसी भी छात्र-छात्राओं को मोबाइल, पर्ची या अन्य कोई भी कागज अंदर नहीं ले जाने दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में प्रश्नपत्र खोले गए। सभी जगह ठीक आठ बजे पेपर शुरू कराया गया।
परीक्षा केंद्र के बाहर कई स्थानों पर फोटो स्टेट और अन्य दुकानें खुली रहीं। हालांकि दोपहर बाद दुकानें बंद कर दी गईं। परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सदर एसडीएम योगेश गौड़, राज्य पर्यवेक्षक शशि देवी शर्मा, डीआईओएस गिरजेश कुमार समेत विभिन्न अफसरों ने अवंती बाई इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कक्ष में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को चेक किया।
हालांकि पहले दिन डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार किसी भी सेंटर पर निरीक्षण करने के लिए नहीं पहुंचे। कंट्रोल रूम में जाकर सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के जरिए टीवी पर देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी को कोई छूट नहीं दी गई।
इतना ही नहीं सभी कक्ष निरीक्षकों के भी मोबाइल फोन जमा कर लिए गए थे। हाईस्कूल में कुल 24,819 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। पहले दिन हिंदी के पेपर में 1945 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसके बाद दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक द्वितीय पाली में इंटर के परीक्षार्थियों का पेपर कराया गया। इसमें भी हिंदी का पेपर कराया गया। जिसमें 18,847 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 17,353 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1494 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सड़क हादसे में घायल दो वृद्धाओं ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मचा कोहराम
