Kanpur Dehat के मड़ौली कांड में राज्यमंत्री के पति अनिल वारसी का Video Viral, कहा- महिलाओं के अंदर आग लगाने की टेंडेंसी
कानपुर देहात के मड़ौली कांड में राज्यमंत्री के पति का वीडियो वायरल।
कानपुर देहात के मड़ौली कांड में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में वह कर रहे है कि महिलाओं के अंदर एक टेंडेंसी होती है जल्दी आग लगाने की। जिससे लोग भाग जाएंगे।
कानपुर देहात, अमृत विचार। मड़ौली कांड में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पीड़ित पक्ष को सरकारी जमीन पर कब्जा करने और इसके बाद सरकारी मदद देने की बात कह रहे हैं। वह वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि महिलाओं के अंदर एक टेंडेंसी होती है जल्दी आग लगाने की। जिससे लोग भाग जाएंगे। अवैध रूप से जमीन कब्जा किए हैं और गैर कानूनी काम कर रहे हैं।
इसके बाद जान देकर पूरे हिंदुस्तान में डंका पीट करके सरकार को कोस रहे हैं। सबका हिस्सा उन्होंने मारा और सारे गलत काम उन्होंने किए। इसके बाद भी उनको पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली, यह ठीक नहीं है। हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पूर्व सांसद वायरल वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर आक्रोश जताकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
राज्यमंत्री प्रतिभा ने मां-बेटी का जिंदा बताया था अत्याचार
मड़ौली में मां-बेटी के झोपड़ी में आग से जिंदा जलने की घटना के बाद सोमवार देर रात को घटनास्थल पर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी मौके पर पहुंचे थे। उस दौरान राज्यमंत्री ने कहा था कि वह इस क्षेत्र की विधायक हैं और यहां पर ऐसी घटना हो रही है। महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, ऐसे में उनके पास महिला कल्याण विभाग होना बेकार है। जब वह अपनी बेटी व एक मां को ही नहीं बचा पा रही हैं। पहले घर से बाहर निकालते, फिर घर गिराया जाता।
