Kanpur News : चौराहों पर 50 मीटर तक नहीं खड़े होंगे व्यावसाहिक वाहन, नियम नहीं मानने वालों पर होगी यह कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में चौराहों पर 50 मीटर तक व्यावसाहिक वाहन नहीं खड़े होंगे।

Kanpur News कानपुर में चौराहों पर 50 मीटर तक व्यावसाहिक वाहन नहीं खड़े होंगे। नियम न मानने वालों पर बड़ा फाइन लगाया जाएगा।

कानपुर, अमृत विचार। शहर की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने फिर से प्लानिंग की है। जल्द ही शहर के कुछ प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। चौराहे पर 50 मीटर तक व्यावसायिक वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे।
 

शहर के भीतर रोजाना लगने वाले जाम के जहर से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार अफसरों ने प्लानिंग बनाई, बैठकें की पर वह बेनतीजा ही साबित हुईं। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने एक बार फिर से जाम से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं। शहर के व्यापारियों और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के संग बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।

जेसीपी ने बताया कि रावतपुर से टाटमिल चौराहे तक जाम की दिक्कत सबसे ज्यादा है। यहां एलिवेटेड रूट के अलावा कुछ चौराहों को मॉडल करने की तैयारी है। शहर के 16 बड़े चौराहों पर जाम के कारणों को चिन्हित करने का टास्क टीआई को दिया गया था। जरीब चौकी, बड़ा चौराहा, गोल चौराहा, रामादेवी, नौबस्ता, गोविंद नगर, घंटाघर, मूलगंज समेत कई चौराहों पर लगने वाले जाम को लेकर जो रिपोर्ट आई उस दूर करने पर प्लानिंग की जा रही है।

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने के साथ व्यपारियों का सहयोग लिया जायेगा। क्रॉसिंग के चलते जाम लगने की समस्या को दूर करने के लिये गुमटी क्रासिंग पर की गयी बेरिकेडिंग कई और चौराहों पर लागू करने पर मंथन चल रहा है। कचहरी से ग्रीन पार्क तक, मूलगंज रूट, घंटाघर, टाटमिल, जरीब चौकी, रावतपुर व कल्याणपुर क्रासिंग के अलावा नौबस्ता चोराहे को जाम से मुक्त करने के लिये सबसे पहले पहल की जायेगी।

यातायात संचालन के लिए निजी कर्मचारियों आम जनता से भी फीडबैक लिया जा रहा है। अब चौराहों पर 50 मीटर तक कोई भी व्यवसाहिक वाहन नहीं खड़ा किया जाएगा। कुछ ऐसी सड़कों और चौराहों को चिन्हित किया जा चुका है। नियम न मानने वाले लोगों पर बड़ा फाइन लगाया जाएगा।

संबंधित समाचार