लखनऊ : एमआईएस मैनेजरों की दक्षता तय करेगी परीक्षा
निदेशालय व जिलों में कार्यरत कर्मियों के लिए नया फरमान
अमृत विचार, लखनऊ। उप्र कौशल विकास मिशन में निदेशालय व जिलों में तैनात असिस्टेंट मैनेजर व मिशन मैनेजरों की दक्षता के लिए परीक्षा कराई जाएगी और जो कमी होगी वह प्रशिक्षण देकर उसे पूरी की जाएगी। लेकिन, इस आदेश से कर्मी परेशान हैं। जो बाहर का रास्ता दिखाने का आरोप लगा रहे हैं।
मिशन में कार्यरत एमआईएस मैनेजरों की दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसकी 21 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में परीक्षा रखी गई है। जो गुणवत्ता में सुधार और समय-समय पर बदलाव लाने की प्रक्रिया है। लेकिन, ज्यादातर एमआईएस मैनेजर इसके विरोध में हैं। आरोप है कि उन्हें 2014 में मिशन से सीधे साक्षात्कार लेकर रखा था।

इसके बाद समय-समय पर सेवाप्रदाता के माध्यम से समायोजित किया गया। हाल में सेवाप्रदाता बदली है। जिसने समायोजित कर जनवरी माह का वेतन दिया है। जो मिलीभगत से परीक्षा के बहाने कर्मियों को बाहर करने की तैयारी में है। इस मामले पर मिशन निदेशक आंद्रा वामसी का कहना है कि यह प्रक्रिया है। परीक्षा में जो कमी होगी वह प्रशिक्षण के माध्यम से पूरी करेंगे। किसी को हटाने की बात अफवाह है। इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : फर्जी मुख्तारनामा बनाकर बेच दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जमीन
