बाजपुरः युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस जांच में जुटी
बाजपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की सुबह ग्राम गलरौला में एक युवक की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई रामभजन ने बताया कि 21 वर्षीय भाई जितेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, जितेंद्र मजदूरी करता था। गुरुवार को वह किसी काम से बाहर गए थे तो वह घर पर अकेला था। मृतक के भाई रामभजन ने बताया कि उसके भाई जितेंद्र ने शाम को फोन किया और बताया कि वह काफी घबराया हुआ है। वह जल्द ही घर आने को कह रहा था।
रामभजन ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को फोन पर जानकारी दी और उसके भाई को अस्पताल ले जाने को कहा। जिस पर पड़ोसी युवक जितेंद्र को सरकारी अस्पताल लेकर जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रामभजन ने बताया कि उसके भाई का महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसने भाई की हत्या का आरोप लगाया है।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
