Mahashivratri 2023: वीरांगना नगरी झांसी में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को वीरांगना नगरी झांसी के प्रमुख मंदिरों पर सुबह सवेरे से भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी और श्रद्धालुगण अपने ईष्ट की विधिविधान से पूजा अर्चना के लिए उत्साह से शिवालयों में खड़े नज़र आये। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रह्र्ममर्हुत में भगवान शंकर के शिवलिंग रूप पर जलाभिषेक के लिए और अपने आराध्य की पूजा अर्चना के लिए पूजन सामग्री के साथ मंदिरों के भीतर और बाहर कतारबद्ध होकर खड़े नजर आये।

इस दौरान शिवालय हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे। यहां पानी वाली धर्मशाला के हजारिया महादेव, मढ़िया मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर और झांसी के किले में स्थित शिव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा नजर आया। महाशिवरात्रि के अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई के किले में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सारे दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है और इसीलिए आज के दिन आमजनता के लिए किले में प्रवेश नि:शुल्क रहता है।

इस अवसर पर किले में मेले का आयोजन भी किया जाता है। महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है।
मंदिरों के बाहर और बड़े मंदिरों की ओर आने वाले रास्तों पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गये है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच व्यवस्था बनाये रखने के काम में मंदिर के सेवादारों के साथ साथ पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है।

यह भी पढ़ें:-Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि में काशी समेत समूचे UP में हर-हर बम-बम की गूंज

संबंधित समाचार