हरदोई: किन्नरों ने युवक का बेहोशी की हालत में कटवाया Private Part! पीड़ित ने दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहाबाद, हरदोई, अमृत विचार। नगर क्षेत्र में किन्नरों ने अपने साथ नाचने गाने वाले एक युवक का बेहोशी की हालत में प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। पीड़ित किन्नर साथी ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। सीएचसी (CHC) से उसे हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी मुशीर पुत्र रफी मोहल्ला की गिगियानी के रहने वाले किन्नरों के साथ नाचने गाने का काम करता था।

बकौल मुशीर 14 फरवरी को वह किन्नर हिरनी, नदीम और पलक के घर गिगियानी गया था। यहां उसे बेहोश करने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। 17 फरवरी को होश आने के बाद मुशीर को अपना प्राइवेट पार्ट काटे जाने की जानकारी हुई। आज शनिवार को मुशीर ने कोतवाली में हिरनी, नदीम और पलक के खिलाफ बेहोश करके प्राइवेट पार्ट कटवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

पुलिस ने मुशीर को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा परंतु डॉक्टरों ने उसे हरदोई रेफर कर दिया। पीड़ित मुशीर का कहना है कि उपरोक्त हिरनी, नदीम और पलक ने किसी को बात बताने पर जान से मारने तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है।

जानकारी मिली है पीड़ित युवक काफी दिनों से इन्हीं किन्नरों के साथ नाचने गाने का कार्य करता था। उसकी रजामंदी से ही उसे पूरी तरह से किन्नर बनाने का काम किया गया। परिजनों के कहने पर मुशीर द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। वहीं  किन्नर हिरनी ने अमृत विचार को बताया मुशीर द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। उसने अपनी मर्जी से अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया है। उसके साथियों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में 23 नए होम्योपैथिक अस्पताल खोलने की हो रही तैयारी, भेजा प्रस्ताव

संबंधित समाचार