बदायूं: कार से कुचलकर पिल्ले की मौत, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र में एक कार ने सड़क पर लेटे पिल्ले को कुचल दिया था। पिल्ले की मौत हो गई थी। पीपल्स फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष की तहरीर पर कार चालक और पिल्ले का शव सड़क से हटाकर साक्ष्य मिटाने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मोहल्ला पटियाली सराय में 8 फरवरी की सुबह एक कुतिया सड़क पर पिल्लों को दूध पिला रही थी। एक कॉलेज की प्रधानाचार्य को लेकर जा रही कार ने एक पिल्ले को कुचल दिया। मौके पर भीड़ लग गई थी। घटना आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीपल्स फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से जानकारी की। लोगों ने बताया कि यह कार चालक मोहल्ले से गुजरते समय ब्रेक नहीं लगाता। वह पहले भी कई पशुओं को कुचल चुका है। जिसके बाद विकेंद्र शर्मा ने कोतवाली सदर में कार चालक के खिलाफ तहरीर दी।
आरोप है कि इसी दौरान प्रधानाचार्य के पति मनोज शर्मा उर्फ गप्पू ने मृत पिल्ले को गायब कर दिया। तहरीर के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। विकेंद्र शर्मा ने सांसद मेनका गांधी और उनकी बहन पशु प्रेमी अंबिका शुक्ला को जानकारी दी। सांसद ने एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा से बात की। जिसके बाद शुक्रवार को कार चालक और मनोज शर्मा के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, साक्ष्य मिटाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। विकेंद्र शर्मा ने बताया कि पिल्ले को मारने वाली कार का बीमा 30 जुलाई 2020 को खत्म हो गया था और कार का एक चालान भी हुआ है। इसके बाद भी जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से कार का संचालन किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और शव को तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा, चालक गिरफ्तार
