बदायूं: राजकीय मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र गंगा में डूबे, तीन लापता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 एमबीबीएस 2019 बैच के हैं छात्र, महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने गए थे 

बदायूं, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे पांच छात्र शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कछला घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों की मदद से दो छात्रों को बचा लिया गया, लेकिन तीन छात्र लापता हैं। इस हादसे का पता लगने पर डीएम मनोज कुमार और एसएसडी डॉ. ओपी सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी कछला गंगा घाट जा पहुंचे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: कार से कुचलकर पिल्ले की मौत, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

एनडीआरएफ की टीम और चार दर्जन गोताखोर गंगा में छात्रों की तलाश करने में जुटे हैं, लेकिन देर शाम तक लापता छात्रों का पता नहीं लग सका। पांचों छात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में 2019 बैच के हैं। इनमें राजस्थान के भरतपुर निवासी अंकुश पुत्र भूपेंद्र, गोरखपुर निवासी प्रमोद यादव पुत्र जयनारायण, हाथरस निवासी नवीन सेंगर, बलिया निवासी पवन यादव, जौनपुर निवासी जय मौर्य हैं। पांचों की आपस में दोस्ती थी।

महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को पांचो छात्र उझानी इलाके में स्थित कछला गंगा घाट गए थे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के गंगा में नहाने के लिए कछला में घाट निर्धारित कर रखा है। मगर मेडिकल कॉलेज के पांचों छात्र निर्धारित घाट से अलग श्मशान घाट के पास जाकर नहाने के लिए गंगा में घुसे। वहां पानी का बहाव तेज था। इस कारण एक छात्र नवीन सेंगर पानी के साथ बहने लगा।

उसे बहता देख बाकी चारों साथी उसे बचाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच बाकी चारों दोस्त भी पानी की धार के साथ बहते चले गए। उन्हें पानी में डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। चीख पुकार मची तो घाट पर मौजूद गोताखोर मौके पर जाकर गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने छात्र अंकुश और प्रमोद यादव को बाहर निकाल लिया। उन्हें फौरन राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करा दिया गया।

मगर बाकी तीनों छात्र नवीन सेंगर, पवन कुमार और जय मौर्य पानी के साथ बह गए। इस बीच पहुंची पुलिस ने अन्य गोताखोरों को बुलाकर छात्रों की तलाश कराई। हादसे का पता लगने पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर एसपी वर्मा, सीओ उझानी शक्ति सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा मौके पर जा पहुंचे। डीएम व एसएसपी ने नाव में बैठकर गंगा के अंदर जाकर देखा।

शाम को एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। इनके अलावा लगभग 50 गोताखोर देर शाम तक गंगा में छात्रों की तलाश में जुटे रहे। कई किलोमीटर तक जाल लगाकर तलाश की, छात्रों का पता नहीं चल सका है। छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। रविवार सुबह फिर तलाश की जाएगी। प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी कछला गंगा घाट पर डेरा जमाए हैं।  

राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र गंगा स्नान करने गए थे। पांच छात्र गंगा में डूब गए। गोताखोरों ने दो को बचा लिया जबकि तीन छात्र गंगा में लापता हो गए। एनडीआरएफ और गोताखोर छात्रों की तलाश में जुटे हैं। - डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।

ये भी पढ़ें -  बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार