बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। युवकों की मौत पर परिवारों में कोहराम मच गया। 

जिला संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी इंद्रपाल (50) पुत्र राम प्रसाद शुक्रवार को देर शाम कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में अपनी ससुराल जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर बस से उतकर पैदल सलेमपुर जा रहे थे। बिसौली-बदायूं मार्ग पर किसी वाहन ने इंद्रपाल को टक्कर मार दी।

इंद्रपाल की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस इंद्रपाल को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इंद्रपाल के पास मिले मोबाइल से नंबर देखकर पुलिस ने उनके दामाद जिला रामपुर थाना शाहबाद क्षेत्र के गांव वकरपुर निवासी बलवीर को फोन किया। बलवीर ने इंद्रपाल के परिजनों को सूचना दी। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

दूसरा हादसा शुक्रवार की शाम थाना बिनावर क्षेत्र में हुआ। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी छत्रपाल (45) बदायूं कोर्ट से अपनी तारीख लेकर टेंपो से थाना बिनावर क्षेत्र होते हुए अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में टेंपो का पहिया फट गया और टेंपो सड़क पर पलट गया। छत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। इलाज के दौरान छत्रपाल की मौत हो गई। वहीं, जिला कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव कादरगंज निवासी केदार अहमद 15 फरवरी को अपनी दवा लेने के लिए पत्नी खिल्लो बेगम और बेटे नदीम के साथ बाइक से बदायूं के निजी अस्पताल में आ रहे थे। थाना कादरचौक क्षेत्र में केदार अहमद ने बाथरूम करने के लिए बाइक रोकी।

वह बाथरूम करने सड़क किनारे दूर चले गए। उनकी पत्नी और बेटा बाइक के पास ही खड़े रहे। इसी दौरान किसी वाहन ने केदार अहमद को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को केदार अहमद ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: कार से कुचलकर पिल्ले की मौत, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार