मुरादाबाद : धर्मांतरण के दबाव पर फंदे से झूली थी युवती, प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दो वर्षों तक युवती के साथ लिव-इन में रहा था प्रापर्टी डीलर, दूसरी बीवी के पास प्रेमिका का शव छोड़कर हो गया था फरार

मुरादाबाद, अमृत विचार। धर्मांतरण का दबाव बनाकर युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी प्रापर्टी डीलर को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रापर्टी डीलर पहले से ही दो शादी कर चुका है। फिर भी वह तीसरी युवती के साथ दो वर्ष तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहा। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 15 फरवरी की रात करीब दस बजे दौलत बाग की रहने वाली इरम पत्नी अनवर पठान ने यूपी 112 पर काल किया। बताया कि 28 वर्षीय युवती का शव उसके घर पड़ा है। थाना प्रभारी नागफनी मौके पर पहुंचे। इरम ने बताया कि वह पति अनवर की दूसरी बीवी व एक बच्चे की मां है। पांच वर्ष पहले दोनों का निकाह हुआ।

 अनवर की पहली पत्नी फहीमा नवाबपुरा में रहती है। फहीमा तीन बच्चों की मां है। फहीमा के एक पुत्र व पुत्री की शादी भी हो चुकी है। अनवर प्रापर्टी डीलिंग व वाहनों को खरीद-फरोख्त करता है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीएसी के पास उसका आफिस है। मझोला थाना क्षेत्र में शाहपुर तिगरी गांव की रहने वाली युवती कुछ वर्षों से अनवर के आफिस में नौकरी करती थी। दो वर्ष पहले अनवर व युवती सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में वेब ग्रीन सिटी में किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे। 15 फरवरी की रात करीब नौ बजे अनवर बेसुध आराधना के साथ इरम के घर पहुंचा।

 पत्नी को बताया कि आराधना की तबियत खराब है। आराधना को डाक्टर को दिखाना है। कुछ ही देर में वापस लौटने का आश्वासन देकर अनवर डाक्टर की तलाश में निकला। रात साढ़े दस बजे अनवर वापस नहीं लौटा। तब इरम ने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फंदे से झूलने से युवती की मौत होने की पुष्टि हुई। 

17 फरवरी को मृतका के भाई ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। बताया कि प्रापर्टी डीलर अनवर उसकी बहन पर धर्मांतरण का दबाव बनाता था। धर्मांतरण न करने पर उसने युवती से निकाह करने मना कर दिया था। मृतका के भाई के अनुसार धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वह उसकी बहन का शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहा था। इससे तंग आकर युवती ने खुदकुशी कर ली। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए शनिवार को पुलिस ने प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:- बरेली: सपा नेता को गोली मारने के मामले में नहीं हो सका खुलासा, पांच दिन बाद भी नहीं दी तहरीर

संबंधित समाचार