DMRC जल्द ही मेट्रो के लिए देश का पहला वचुर्अल शॉपिंग, रीचार्ज ऐप करेगी पेश 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) जल्द ही एक ऐसा ऐप पेश करेगी, जिसके माध्यम से यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और प्रमुख स्थानों तक संपर्क समेत कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मेट्रो के लिए भारत के पहले वर्चुअल शॉपिंग ऐप ‘मूमेंटम 2.0’ में दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के तत्काल रीचार्ज और अन्य सेवाओं के स्मार्ट भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। 

डीएमआरसी ने बयान में कहा, “ऐप की सहायता से मेट्रो यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और मेट्रो में यात्रा करने के दौरान कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे और अपने गंतव्य स्टेशन पर उनका ऑर्डर पूरा कर दिया जाएगा।” 

पीटीआई-भाषा ने फरवरी, 2022 में बताया था कि “दिल्ली मेट्रो ने एक दूरदर्शी परियोजना शुरू की है, जिसके तहत इसकी नियमित सेवाओं को अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक शीर्ष कंपनी से करार किया गया है।” एक अधिकारी ने बताया कि इस ऐप के उपयोगकर्ता मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर्स भी रख सकेंगे।

ये भी पढ़ें- नागालैंड चुनाव में शराब की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए महिला संगठन ने जांच चौकियां कीं स्थापित

संबंधित समाचार