गाजियाबाद हादसा : CM योगी ने लिया संज्ञान, घायलों के समुचित इलाज के दिये आदेश
अमृत विचार, गाजियाबाद। जिले के लोनी स्थित रूप नगर कॉलोनी में रविवार को एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरने से दबे मजदूरों में से दस मजूदरों को निकाल लिया गया है। जिसमें दो लोगों मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है,उन्होंने घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने के आदेश दिये हैं।
दरअसल,रविवार को लोनी इलाके में रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया है। इस हादसे के दौरान मलबे में कई मजदूर दब गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया । मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे हुये लोगों को निकालना शुरू किया। अभी तक करीब 8 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मौके पर डीसीपी रवि कुमार ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस निर्माण करा रहे ठेकेदार से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गयी थी जो अचानक टूटकर गिर गयी। मौके पर जेसीबी लाई गयी है जिसके जरिये रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जिन लोगों को बचाव दल ने बाहर निकाला, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : सड़क पर अतिक्रमण से हुई दुर्घटना, बाइक सवार शख्स की गई जान
