बरेली: अत्याचार और हत्या की घटनाओं से ब्राह्मण समाज में रोष, सौंपा ज्ञापन

बरेली: अत्याचार और हत्या की घटनाओं से ब्राह्मण समाज में रोष, सौंपा ज्ञापन

बरेली,अमृत विचार। ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं के विरोध में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को  मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि कानपुर और मुरादाबाद में यह जो ब्राह्मणों के खिलाफ जो घटनाएं हुईं हैं जिस में एक महिला और उसकी बेटी को जिंदा जला दिया गया।  शासन और प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। हमारी मांग है कि इस पर सीबीआई जांच होनी चाहिए और उन्हें 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन के बेटे को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: सिपाही शुभम ने वीडियो कॉल पर अपनी शादीशुदा प्रेमिका को लाइव दिखाकर मारी थी गोली