बरेली: सिपाही शुभम ने वीडियो कॉल पर अपनी शादीशुदा प्रेमिका को लाइव दिखाकर मारी थी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में भोजीपुरा थाने की धौरा टांडा पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरन पीआरवी में तैनात कॉन्स्टेबल शुभम भारद्वाज ने रविवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। आनन-फानन में घायल कॉन्स्टेबल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर अस्पताल पहुंचे और घायल कॉन्स्टेबल का हालचाल जाना।

वहीं, सोमवार को ये बात सामने आई कि सिपाही शुभम ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका को लाइव दिखाकर खुद को गोली मारी थी। सिपाही शुभम का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिपाही चार साल से प्रेमिका से बात कर रहा था। एक साल पहले उसकी प्रेमिका की किसी और से शादी हो गई थी। बताया जा रहा है कि सिपाही शुभम ने पहले वॉइस काल पर बात की, फिर वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान खुद को गोली मार ली।

सिपाही शुभम भारद्वाज मेरठ जनपद का रहने वाला है। 2019 में शुभम की यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी, ट्रेनिंग के बाद बरेली में उसकी पहली पोस्टिंग हुई। शुभम बरेली के भोजीपुरा थाने में ही रह रहा है। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई है। पीआरवी 224 में तैनात शुभम रविवार को पुलिस की जीप में बैठा था और फोन पर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। इस बीच उसने अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और कनपटी पर रखकर गोली चला दी।

घटना के बाद दूसरे पुलिस कर्मी उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह और भोजीपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आशाओं का भुगतान न होने पर CMO कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

संबंधित समाचार