बरेली: आशाओं का भुगतान न होने पर CMO कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से आशा कार्यकत्रियों का भुगतान न होने पर उनमें आक्रोश है। कई बार अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियां प्रदर्शन कर चुकी है। इसी मामले में आशा यूनियन के पदाधिकारियों ने आशा कार्यकत्रियों के साथ सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जल्द भुगतान कराने को लेकर ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली : पत्नी से विवाद होने पर युवक ने लगाई फांसी, नौ महीने पहले हुई थी शादी

आशा यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि साल 2021 का आशा बहनों का भुगतान नहीं हुआ है। 750 वाला 15 ब्लॉकों में तथा वर्ष 2022 का छः महीने का भुगतान नहीं हुआ है। हमने जब मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि तुम्हारा पैसा सब खाते में आ चुका है और हमें लालसा देते रहे कि आ जाएगा। मगर हमारा पैसा नहीं आया, आशाबहनों व संघनी बहनों के खाते में वर्ष 2021-22 का पैसा जल्द से जल्द भेजें नहीं नही तो बरेली में हलचल मच जाएगी। कोई सरकारी काम नहीं होगा।

मार्च आते ही आशाओं का पैसा खत्म हो जाता है, यह हर साल का नियम है। आशा कार्यकत्रियां बहुत परेशान और लाचार हैं। सरकार आशा कार्यकत्रियों से काम सरकारी समय नियम पर कराती हैं, भुगतान देना नहीं चाहती है। 28 फरवरी तक सारा पैसा हमारे खाते आना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बरेली : भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग 

संबंधित समाचार