डिजिटल समावेशन को मजबूत करने के लिए ट्राई जारी करेगा परामर्श पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि वह डिजिटल समावेशन को और मजबूत करने के लिए एक परामर्श पत्र लाएगा। इसमें उपकरणों, संपर्क और साक्षरता के तीन प्रमुख पहलुओं पर खासतौर से जोर दिया जाएगा। भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (आईएएमएआई) द्वारा आयोजित ‘इंडिया डिजिटल समिट 2023’ के मौके पर ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने कहा कि इस मुद्दे पर परामर्श पत्र आने वाले महीनों में जारी हो सकता है। इस परामर्श पत्र में तीन प्रमुख पहलुओं - उपकरणों, संपर्क और साक्षरता पर ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। 

वाघेला ने कार्यक्रम में कहा, हम देश में डिजिटल समावेशन को और मजबूत करने के लिए एक परामर्श पत्र लाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अन्य ब्योरे का खुलासा नहीं किया। इस कदम का महत्व इसलिए है, क्योंकि इस समय 5जी उपकरणों की कीमतों को जनता अधिक महंगा मान रही है। दूसरी ओर अगली पीढ़ी के नेटवर्क को बड़े पैमाने पर तेजी से देशभर में लागू करने की तैयारी चल रही है। देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत एक अक्टूबर, 2022 को हुई थी और 100 दिन के भीतर 200 से अधिक शहरों में इन सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है। ट्राई प्रमुख ने डिजिटलीकरण की राह में प्रमुख चुनौतियों को भी रेखांकित किया। 

इन चुनौतियों में डिजिटल प्रशासन अवसंरचना का पुनरुद्धार, अभिसरण से पैदा होने वाली चुनौतियां और तकनीकी व्यवधानों के कारण निवेश चक्र में कमी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, जहां सामाजिक-आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए इन डिजिटल सार्वजनिक साधनों का उपयोग किया जा सके। वाघेला ने कहा, हमें दूसरे विकसित देशों में लोकप्रिय मॉडल के विपरीत सामाजिक आर्थिक मुद्दों को हल करने पर केंद्रित डिजिटल नवाचार का अपना विशेष मॉडल बनाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- भारतीय शेयरों में FPI का निवेश 11% घटकर 584 अरब डॉलर पर

 

 

संबंधित समाचार