IND vs AUS : मुश्किलें में ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंदौर टेस्ट से पहले छह खिलाड़ी स्वदेश लौटे...स्टार्क और ग्रीन फिट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले अब तक ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी घर लौट चुके हैं। दिल्ली टेस्ट के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों की वजह से घर लौटे है। उनके अलावा डेविड वॉर्नर, ​​​​​​​लांस मॉरिस, एश्टन एगर और टॉड मर्फी भी अब घर के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में 0-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं पेसर मिचेल स्वेपसन स्क्वाड में होने के बावजूद बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में ही रुक गए थे। हालांकि टीम के पेसर मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो चुके है। वे अब इंदौर टेस्ट खेल सकते है।

ये खिलाड़ी लौटे स्वदेश

  • पैट कमिंस (फैमिली मेंबर की तबीयत बिगड़ी)
  • जोश हेजलवुड (एड़ी में चोट)
  • डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट)
  • टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन)
  • लांस मॉरिस (फॉर्म में नहीं)
  • एश्टन एगर (टीम में स्पिनर ज्यादा होने के कारण घर भेजा)

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ 

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता 
  • दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता 
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, 
  • इंदौर चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें :  IND vs AUS Test Series : KL Rahul के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान? ये तीन खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

संबंधित समाचार