IND vs AUS Test Series : KL Rahul के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान? ये तीन खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बीते काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बीसीसीआई ने दिल्ली टेस्ट के बाद खराब फॉर्म को देखते हुए राहुल को उपकप्तानी के पद से हटा दिया है। लेकिन उपकप्तानी के लिए किस खिलाड़ी को चुनना है। इसकी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो मैचों के लिए टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान का चयन करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शेष दो मुकाबले इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

 इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि केएल राहुल के उप-कप्तान से हटाए जाने के बाद अब किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी? सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा इस रेस में सबसे आगे है। इन तीनों खिलाड़ी में से किसी एक को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि केएल राहुल को दिसंबर 2021 में टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया। राहुल ने तीन बार टीम की कप्तानी भी की। दो में जीत और एक में हार मिली, लेकिन टेस्ट मैच में राहुल अपनी बैटिंग से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पिछली नौ पारियों में 23 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और एक रन के स्कोर बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा : स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी रोहित शर्मा उपकप्तान बना सकते है। भले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए हो, लेकिन उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।

आर अश्विन : टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में उपकप्तान बनने के प्रबल दावेदार दिख रहे है। उन्होंने अब तक दो मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए है। इसके साथ ही उनके पास टेस्ट क्रिकेट में काफी अनुभव भी है और खठिन स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता भी रखते है। अश्विन आपनी गेंद के साथ साथ अपनी बल्लेबाजी से भी टीम का साथ दे सकते है।

रविंद्र जडेजा : स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी उपकप्तान बनने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे है। उन्होंने अब तक दो टेस्ट में 17 विकेट झटके है। इसके साथ ही जडेजा गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी मैच को रुख बदल सकते है। वहीं जडेजा के पास भी अनुभव है और वो भी इस जिम्मेदारी के लिए काबिल खिलाड़ी है।

ये भी पढ़ें :  Women T20 WC: भारत ने आयरलैंड को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, स्मृति मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

 

संबंधित समाचार