कठपुतली एजेंसियों के डर से नहीं दबेगी कांग्रेस की आवाज: प्रियंका गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ के पार्टी नेताओं के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि डरा धमका कर कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में ED के छापे राजनीतिक बदले की कार्रवाई: वेणुगोपाल

लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी। लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।" उन्होंने आगे कहा "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी।

कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे। कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते। " 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: पुणे की सब्जी मंडी में आग लगने से दो टेम्पो जलकर खाक, 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त

संबंधित समाचार