हरदोई : सुहाग की सेज से अचानक लापता हुआ दूल्हा, ढूंढने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
घूंघट में बैठी दुल्हन को नहीं लग सकी भनक
अमृत विचार, हरदोई। सुहाग की सेज से दूल्हे का अचानक गायब हो जाना हैरत की बात बनी हुई है। घूंघट में बैठी दुल्हन को भनक भी नहीं लगी, उसने पूछने पर बताया कि 'उसे कुछ भी नहीं पता' दूल्हे के हैरान-परेशान घर वाले और पुलिस उसे ढूंढने में लगी हुई है।
इस तरह का हैरान करने वाला मामला साण्डी थाने के भगहर गांव का है। जहां का 22 वीं साल के दूल्हे की बारात 17 फरवरी को मंसूरनगर गई हुई थी।18 फरवरी को वह अपनी दुल्हन को विदा करा कर अपने घर लौटा। घर में सारे रिश्ते-नातेदार मौजूद थे। सोमवार की भोर पहर दुल्हन सुहाग की सेज पर घूंघट में बैठी रही और सफेद शर्ट और स्लेटी रंग का कोट-पैंट पहने दूल्हा वहां से अचानक गायब हो गया।
इस बारे में पहले तो घर वालों ने समझा कि बाहर किसी काम से गया होगा, लेकिन जब काफी देर हो गई और दूल्हा वापस नहीं लौटा तो घर वालों में खलबली मच गई। इस बारे में जब दुल्हन से पूछा गया तो उसने कहा कि उसे कुछ भी पता नहीं। दूल्हे के इस तरह गायब होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। उसके बाद घर वालों ने पुलिस को सारी बात बताई,इस पर वहां पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि दूल्हा अपना मोबाइल और रुपये घर पर ही छोड़ गया। दूल्हे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक उसका कहीं से कुछ भी पता नहीं चल सका था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : वकीलों और रोडवेज चालकों में कोतवाली के अंदर ही हुई जमकर मारपीट
