बरेली: शहर और बिथरी विधानसभा में बसपा का कैडर कैंप आयोजित
बरेली, अमृत विचार। गांव चलो अभियान के तहत बसपा का कैडर कैंप शहर विधानसभा के 34 नंदोषी सेक्टर स्थित गोकुलपुर गरगैया व 123 बिथरी चैनपुर विधानसभा के मोहनपुर सेक्टर में आयोजित गया, जिसमें ओबीसी, मुस्लिम समाज, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी को एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की अपील की गई। मुख्य अतिथि गिरीश चंद जाटव , सांसद नगीना व मंडल कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह, मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश सागर, राजवीर सिंह, पंकज कुरील, वीरपाल सागर, रहीस अहमद, महेंद्र पाल सागर, नरेंद्र सागर, राजकुमार सागर, उमेश गंगवार, इंजीनियर संतोष कुमार अंबेडकर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बेटिकट यात्रा पर रुहेलखंड डिपो के एआरएम निलंबित
