पंतनगर: भारत का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय मजदूरों को वेतन देने में असफल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

समय पर वेतन नहीं मिलने से ठेका मजदूर भड़के 

जल्द वेतन का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

पंतनगर, अमृत विचार। समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने से गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गार्डन सेक्सन में कार्यरत मजदूर भड़क उठे। इसके विरोध में ठेका मजदूरों ने मंगलवार को काम बंद कर दिया। एक-दो दिन में जनवरी का वेतन भुगतान नहीं होने पर बुधवार को भी काम बंद रखने की चेतावनी दी है।

ठेका मजदूरों का कहना है कि उन्हें पिछले माह जनवरी का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। जबकि नियमानुसार ठेका मजदूरों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर माह की 7 तारीख या 10 तारीख तक वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा हर माह 26 कार्य दिवसों का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। मजदूरों का आरोप है कि उनसे 15-20 दिन का काम लिया जा रहा है। इसके अलावा विवि में कार्यरत सभी कर्मचारियों को रहने के लिए आवास दिए गए हैं।

लेकिन गार्डन सेक्सन में ठेका मजदूरों को विभागीय आवास तक नहीं दिया जा रहा है। अल्प वेतन भोगी ठेका मजदूर किराए के मकानों रह रहे हैं और एक ठेका मजदूर खुले मैदान में रहने को विवश हैं। आरोप है कि ठेकेदार फोन तक नहीं उठाता।

गार्डन सेक्सन के चौधरी ने वेतन भुगतान का आश्वासन देकर काम पर भेज दिया। उन्होंने कहा कि यदि वेतन का भुगतान समय पर नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।