Hamirpur Lover Suicide: अलग बिरादरी होने के कारण घर वाले शादी के खिलाफ थे… सुसाइड नोट लिखकर प्रेमी युगल फंदे पर झूले

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Hamirpur Lover Suicide हमीरपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान।

Hamirpur Lover Suicide हमीरपुर के सुमेरपुर के मिहुना गांव में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखा कि अलग बिरादरी होने के कारण घर वाले शादी के खिलाफ थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

हमीरपुर, अमृत विचार। हमारी एक जाति न होने के कारण परिवार के लोग शादी के तैयार नहीं हो रहे थे। जिस कारण हम स्वंय अपनी मर्जी से फांसी लगाकर कर रहे है। सुसाइड नोट लिखकर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मिहुना गांव में प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से प्रेमिका द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। 

समेरपुर थाना क्षेत्र के मिहुंना गांव निवासी 22 वर्षीय अनुज व कुरारा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पिंकी (20) के बीच कई सालों से प्रेम प्रंसग चल रहा है। दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन अलग अलग बिरादरी के होने के चलते दोनों के परिजन शादी को तैयार नहीं थे।

इसी के चलते बुधवार को प्रेमिका स्कूल से सीधे प्रेमी के गांव पहुंची और फिर दोनों ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, गांव वालों ने दोनों के सुसाइड छोड़ जाने की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक ट्रैक्टर चालक था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार