बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी न थोपने दें: ममता बनर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शिलांग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) नहीं थोपने देगी।

बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।’’ उन्होंने राज्य में कोनराड संगमा सरकार पर राज्य में ‘‘विकास कार्य नहीं करने’’ और ‘‘घोटाले’’ में शामिल होने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मेघालय का विकास कर सकती है... इस सरकार को बदलो... यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है, लेकिन घोटाले हैं।’’ बनर्जी ने लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय में टीएमसी को वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, नेपाल में था भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल 4.8 रही तीव्रता

संबंधित समाचार