बरेली: फरवरी के महीने में ही मार्च-अप्रैल वाली गर्मी, सुबह शाम हल्की ठंडी हवा... दिन में कड़ी धूप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सुबह शाम हल्की ठंडी हवा...लेकिन दिन में कड़ी धूप...फरवरी के महीने में मौसम का ये हाल है। सर्दी ठीक से गई नहीं कि मार्च-अप्रैल वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई। अक्सर फरवरी के महीने में सुहावना मौसम रहता है लेकिन इस साल बसंत पंचमी के बाद मौसम में आई तब्दीली से दिन में पसीने छूटने लगे हैं। तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो इस मौसम के औसत तापमान से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इतना ही नहीं फरवरी का ये तापमान पिछले दो साल में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। 

फरवरी में पड़ रही अप्रैल वाली गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कच्छ और कोंकण क्षेत्र के कुछ इलाकों में कम-से-कम 2-दिन के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है जो सीजन का पहला हीटवेव अलर्ट है। यह अलर्ट इस साल सामान्य समय से पहले जारी हुआ। आईएमडी के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी और एमपी में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज हुआ। फरवरी के महीने में बढ़ते तापमान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल गर्मी जल्दी तो आएगी ही साथ ही बेहिसाब पड़ेगी।

बाजार में आए गर्मी के लिए कपड़े
कुछ समय तक ठंड के कारण बाजारों में गर्म कपड़ों की भरमार थी। सर्द हवाओं के चलने के कारण भी लोग गर्म कपड़े खरीद रहे थे। लेकिन कुछ दिनों से सूर्य की तपिश बढ़ने से अचानक बाजार में गर्म कपड़ों का बाजार ठंडा पड़ गया। होली का पर्व भी नजदीक आने वाला है। जिस कारण अब व्यापारियों ने गर्म कपड़ों की जगह गर्मी के मौसम के हिसाब से कपड़े बेचने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, चालक की मौत

 

 

संबंधित समाचार