बरेली: स्वास्थ्य विभाग की सुधरेगी सेहत, मिले 28 डॉक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 28 डाक्टरों का चयन किया गया है। इन डॉक्टरों को शहर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात किया जाएगा। ये सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य विभाग की सेहत में सुधार होगा। साथ ही जिला अस्पताल पर भी मरीजों का बोझ कम होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 15वें वित्त आयोग से शहर में 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों संचालित करने की तैयारी है। 29 दिसंबर 2022 को हुए साक्षात्कार के बाद 13 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया गया है। इसमें चयनित 28 डाक्टरों को अलग-अलग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

इन केंद्रों पर तैनात होंगे डॉक्टर
तुलाशेरपुर, बिहार मान नगला, डेलापीर, जवाहरनगर, बिहारीपुर करोलान, किला छावनी, सदर कैंट, कंजादासपुर, ट्यूलिया, फरीदापुर चौधरी, सैदपुर हाकिंस, सुर्खा, बिधौलिया, नेकपुर, नवदिया, नगरिया परिक्षित, बंशीनगला, जोहरपुर, एजाजनगर गौटिया, महेशपुरा, शास्त्रीनगर, नवादा शेखान, भूड़, माधोबाड़ी, इंद्रानगर, जोगीनवादा और कुंवरपुर।

ये भी पढे़ं- बरेली: झारखंड का तस्कर 400 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, यूपी समेत अन्य प्रदेशों में करता था सप्लाई

 

संबंधित समाचार