Umesh Yadav Father Death: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव । (फाइल फोटो)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उमेश के पिता लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और वह अपने घर में ही थे। नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तिलक की हालत स्थिर बनी हुई थी। इसके बाद उन्हें घर ले जाया गया और उनका निधन हो गया।
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। उमेश यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पहले दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला हैं। उमेश ने अब तक भारत के लिए 54 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Sunrisers Hyderabad ने Aiden Markram को बनाया कप्तान, देखिए वीडियो
