PM मोदी तालकटोरा स्टेडियम में सांस्कृतिक उत्सव ‘बारिसू कन्नड़ दिनदिमावा’ का करेंगे उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजधानी स्थित तालकटोरा स्टेडियम में सांस्कृतिक उत्सव ‘‘बारिसू कन्नड़ दिनदिमावा’’ का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 25 फरवरी की शाम पांच बजे सांस्कृतिक उत्सव ‘बारिसू कन्नड़ दिनदिमावा’ का उद्घाटन करेगे। प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।’’ 

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के दृष्टिकोण के अनुरूप कर्नाटक की संस्कृति, परंपराओं और इतिहास का जश्न मनाने के लिए ‘‘बारिसु कन्नड़ दिनदिमावा’’ सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में सैकड़ों कलाकारों को नृत्य, संगीत, नाटक, कविता आदि के माध्यम से कर्नाटक सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- मायने यह रखता है कि किसे प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने से रोका जाए: शत्रुघ्न सिन्हा 

संबंधित समाचार