Uttarakhand News: गदरपुर में बेखौफ हो रहा अवैध खनन, पुलिस पर उठे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध खनन के कार्य को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अवैध खनन से भरे इन डंपरों के थाने के सामने से गुजरने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।  

गौरतलब है कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कुछ समय पूर्व उप जिलाधिकारी कार्यालय से होने वाली खनन की अनुमति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए आगे से परमिशन डीएम कार्यालय से दिए जाने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद सभी उप जिलाधिकारियों ने खनन की अनुमति पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः टिहरी में सरकारी आवासों से हटवाएं कब्जा, किराया भी वसूलें- हाईकोर्ट

वहीं, डीएम के खनन पर रोक लगाने के बावजूद भी खनन माफिया प्रशासन की नाक के नीचे बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अवैध खनन से लदे डंपर रातभर थाने के सामने से गुजरते हैं परंतु उन पर कार्रवाई करना तो दूर पुलिस प्रशासन उन्हें रोककर खनन के कागजातों की जांच तक करना जरूरी नहीं समझता। इससे विभाग की भूमिका पर सवालिया निशान जरूर उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः ABVP ने ज्ञापन सौंपने के बाद दी चेतावनी, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल

संबंधित समाचार