पीलीभीत: घर पर ही छिपा बैठा बर्तन व्यापारी, RPF ने कर ली सेटिंग...ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रेलवे का लोहा बेचने का मामला, बर्तन व्यापारी अभी भी फरार 

पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे का लोहा बेचने के मामले में कबाड़ी की धरपकड़ के बाद प्रकाश में आए बर्तन व्यापारी पर आरपीएफ की मेहरबानी से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति का कहना है कि आरपीएफ की सेटिंग हो गई है। पहले तो सूचना देने पर आ जाती थी, लेकिन अब धरपकड़ का प्रयास नहीं किया जा रहा। यह भी दावा किया गया है कि दो दिन से बर्तन व्यापारी घर में ही छिपा बैठा है। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत 

शहर के एक बर्तन व्यापारी द्वारा रेलवे का लोहा बेचने का मामला दो जनवरी को उजागर हुआ था। इसका शोर मचा तो आरपीएफ कमांडेंट ऋषि पांडेय ने संज्ञान लेते हुए छानबीन के निर्देश दिए। टनकपुर और पीलीभीत आरपीएफ को लगाया गया। जिसके बाद सफलता भी मिली।

चार क्विंटल वजन की रेलवे की पटरियों के टुकड़े बरामद करते हुए मोहल्ला शेर मोहम्मद के निवासी कबाड़ी अख्तर अंसारी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया। कबाड़ी ने पूछताछ में बताया था कि उसने रेलवे का लोहा जेपी रोड पर स्थित हाफिज जी की पुरानी बर्तन की दुकान जिसके मालिक जुनैद हुसैन निवासी मोहल्ला गोपाल सिंह थाना सुनगढ़ी है, उनसे खरीदा था। कबाड़ी को जेल भेज दिया गया।

उसके बाद से बर्तन व्यापारी की गिरफ्तारी को लेकर सिर्फ दावे ही किए जा सके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। आरपीएफ ने बर्तन व्यापारी का गैर जमानती वारंट जारी कराया। उसके बाद यह कहा गया कि बर्तन व्यापारी ने बीमारी का हवाला देते हुए न्यायालय में सरेंडर को पहुंचा था। फिर मामला दबता ही चला गया।

अब एक ऑडियो वायरल होने पर आरपीएफ पीलीभीत की कार्यशैली पर संदेह गहराया है। इस वायरल ऑडियो में बर्तन व्यापारी को लेकर एक व्यक्ति का कहना है कि वह पहले भी आरपीएफ को सूचनाएं देता रहा। उस वक्त तो आरपीएफ आ जाती थी। मगर, अब आरपीएफ सेटिंग कर चुकी है। बर्तन व्यापारी बीते दो दिन से अपने घर में ही छिपा हुआ है। यह भी बताया कि उसे जमानत भी नहीं मिली है, फिर भी आरपीएफ गिरफ्तारी के लिए सुध नहीं ले रही है।  

रेलवे का लोहा बेचे जाने का मामला संज्ञान में आते ही गंभीरता से छानबीन कराई गई थी। गुरुवार को वायरल ऑडियो की बात संज्ञान में आई है। बर्तन व्यापारी की धरपकड़ में अगर कहीं ढील बरती जा रही है तो इसे भी गंभीरता से दिखवाया जा रहा है--- ऋषि पांडेय, आरपीएफ कमांडेंट।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दो मीडियाकर्मियों पर लगाया मंदिर तुड़वाने का आरोप, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार