Fatehpur Incident: खड़े लोडर से टकराई कार, एक बच्ची की मौत, चार अन्य लोग घायल

Fatehpur Incident: खड़े लोडर से टकराई  कार, एक बच्ची की मौत, चार अन्य लोग घायल

बिंदकी (फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर गांव के समीप दरियापुर मोड़ के निकट गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे खड़े लोडर में कार टकरा गई जिससे कार में सवार पांच वर्षिया बच्ची माही देवी पुत्री विरेंद्र निवासी शाहपुर थाना जनपद फतेहपुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसी कार में सवार सूरज उम्र 35 वर्ष अमित उम्र 30 वर्ष अरविंद उम्र 36 वर्ष तथा सुनील उम्र 40 वर्ष सभी निवासी शाहपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा।

सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा जीवित रहने की आशा पर 5 वर्ष की बच्ची माही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सूरज अमित सुनील को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें सूरज की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल फतेहपुर दिया। 

 बताते चलें कि कार सवार सभी लोग फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के धाने मउ गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे बरात कार्यक्रम होने के बाद शुक्रवार की रात करीब 12:00 बजे वापस अपने गांव शाहपुर जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कोरोना काल में भेजी गई करोड़ों की दवाइयां हुईं एक्सपायर