अयोध्या: आठ साल बाद खुली अधिक पेंशन की राह, 3 मार्च तक अपलोड होगा संयुक्त विकल्प फार्म
अयोध्या, अमृत विचार। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अधिक पेंशन हासिल होने की राह खुल गई है। इसके लिए कर्मचारी आठ साल से संघर्ष कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कर्मचारी पेंशन संगठन की ओर से अधिक पेंशन के लिए संयुक्त विकल्प फार्म हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न निगमों तथा संस्थाओं की ओर से कर्मचारियों को ईपीएफओ की वेबसाइट पर विकल्प फार्म अपलोड करने के लिए पत्र जारी किया गया है। परिवहन निगम ने तीन मार्च तक संयुक्त फार्म अपलोड करने को कहा गया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से संचालित पेंशन योजना ईपीएस 95 में वर्ष 2014 में संशोधन किया गया था और संगठन ने 1 सितंबर 2014 को कर्मचारी पेंशन संशोधन योजना लागू की थी। योजना लागू किए जाने के बाद अधिक पेंशन के लिए केवल उन्हीं कर्मचारियों को पात्र माना गया, जिनके आवेदन योजना लागू होने के बाद हासिल होंगे। पूर्व में विकल्प भरने से छूटे कर्मचारियों को भी दायरे से बाहर कर दिया गया था। जिसको लेकर कर्मचारियों ने लड़ाई शुरू की।
गत वर्ष नवंबर माह में सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त विकल्प का आदेश दिया। नए नियम के मुताबिक 6500 से 15000 प्रतिमाह का मूल वेतन पाने वाले कर्मचारी अधिक पेंशन के लिए अर्ह ज हैं। साथ ही 15000 से ज्यादा वेतन वाले कर्मी नियोक्ता की मंजूरी के साथ पेंशन मद में वास्तविक वेतन के 8.33 फीसदी का योगदान कर सकते हैं। रोडवेज के सहायक विधि अधिकारी अवध यादव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अधिक पेंशन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। नए निर्देश के मुताबिक ईपीएस 95 में आवेदन न करने वाले कर्मचारियों को भी ईपीएस 2014 में आवेदन का मौका दिया गया है। एआरएम वित्त संजय सिंह ने सभी क्षेत्रीय, सेवा व डिपो प्रबंधकों को पत्र भेज तीन मार्च तक संयुक्त विकल्प पत्र ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है।
दो एसएसआई व एक बुकिंग क्लर्क पद पर प्रोन्नत
परिवहन निगम के अयोध्या परिक्षेत्र में दो लोगों को वरिष्ठ केंद्र प्रभारी व एक को बुकिंग क्लर्क के पद पर प्रोन्नत मिली है। मुख्यालय की ओर से अयोध्या परिक्षेत्र में केंद्र प्रभारी संवर्ग में तैनात बलवंती देवी और लक्ष्मी देवी सिंह को वेतनमान 5200-20200 के ग्रेड-पे रुपये 2800 में अन्य भत्तों सहित वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पद पर प्रोन्नत किया है। यह प्रोन्नति अस्थाई होगी और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जाएगी। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन की अध्यक्षता में गठित समिति ने सुल्तानपुर डिपो में परिचालक के पद पर तैनात मासूक अली को वेतनमान 5200-20200 के ग्रेड-पे रुपये 2400 सातवें वेतनमान के तहत मैट्रिक्स लेबिल फोर में बुकिंग क्लर्क के पद पर सुल्तानपुर डिपो में ही प्रोन्नति दी है।
ये भी पढ़ें - ग्राम चौपाल: ज्यादातर आईं आवास, शौचालय व नाली निर्माण की शिकायतें
