रुद्रपुरः विवाहिता प्रियंका मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों हल्द्वानी की रहने वाली विवाहिता प्रियंका की मौत के मामले में तहरीर आने के बाद पंतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका प्रियंका के भाई ने दहेज नहीं देने पर उसकी बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल रोड थाना भौटिया पड़ाव हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर निवासी कमल थापा ने बताया कि उसकी छोटी बहन प्रियंका थापा की शादी रुद्रपुर के अटरिया मोड़ के जगतपुरा निवासी संजय बुराठी के साथ हुई थी। वैवाहिक समारोह में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था।
आरोप था कि शादी के कुछ माह बाद ही बहनोई संजय बुराठी, देवर, ननद ने तीन लाख रुपये नगद एवं एक स्कूटी की मांग की। असमर्थता जताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप था कि मौत से कुछ दिन पहले बहन प्रियंका का फोन आया। जिस पर उसने बताया कि दहेज नहीं लाने पर ससुराली लगातार उसे प्रताड़ित करने के साथ ही मारने की धमकी दे रहे हैं। बीते 21 फरवरी को अचानक ससुरालियों का कॉल आया कि प्रियंका की मौत हो गई है। मृतका के भाई कमल थापा ने दामाद समेत ससुरालियों पर बहन की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः भोटिया जनजाति के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर केस दर्ज
