हल्द्वानीः भोटिया जनजाति के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भोटिया जनजाति के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। 

इस मामले में जोहार शौका केंद्रीय समिति के सचिव मनोहर सिंह पांगती ने आरोपी भास्कर जोशी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि भास्कर जोशी ने बीती दो फरवरी को अपने फेसबुक वॉल में उत्तराखंड की भोटिया जनजाति के बारे में अपमान जनक लेख पोस्ट किया। 

इस पोस्ट के जरिये भोटिया जनजाति उत्तराखंड के खसों और तिब्बतियों के बीच संबंध होने की बात कही। इस पोस्ट के जरिये भोटिया जनजाति की महिलाओं का भी अपमान किया गया, जो आधारहीन और तथ्यहीन है। इस पोस्ट के जरिये वर्ग द्वेष पैदा करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का सुनियोजित प्रयास है। पुलिस ने मनोहर की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः हरियाणा का तस्कर, पंजाब की शराब और हल्द्वानी में गिरफ्तार