Uttarakhand News: गदरपुर में चर्बी और घी के कनस्तर बरामद, दो लोग गिरफ्तार, क्षेत्र में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के एक घर में गो मांस मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में बने एक छोटे से स्टोरनुमा कमरे से जानवर की चर्बी के साथ ही घी से भरे कनस्तर बरामद किए हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शंकर झा ने बरामद जानवर के अवशेषों के नमूने एकत्र कर उन्हें सील कर दिया है। जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुरुवार देर रात वार्ड नंबर-7 में गोवंश काटे जाने की सूचना मिली थी जिस पर थाना पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच एक घर की तलाशी ली तो वहां कनस्तर में जानवर की चर्बी और घी मिला। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शंकर झा ने मौके पर पहुंच सैंपल के तौर पर चर्बी के कुछ पीस लेकर लैब के लिए भिजवा दिए गए। 

सूचना मिलने पर योगी सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर गो-मांस की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गोवंश काटे जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल के पास जमा हो गई। 

मामले में समाजसेवी मो. मोमिन ने कहा कि अगर सैंपल जांच में गोवंश की पुष्टि होती है तो प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी रामजीवनपुर में गोवंश स्क्वायड की टीम ने प्रतिबंधित पशु का लगभग 7 कुंतल मांस बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः विवाहिता प्रियंका मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

संबंधित समाचार