शाहजहांपुर: सात मार्गों पर चलने लगीं 25 सिटी बसें, विधायक ने दिखाई हरी झंडी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर विकास विभाग द्वारा जिले में चलाई जा रहीं ई-बसों के संचालन के लिए 25 बसें लखनऊ से मिल गई हैं। साथ ही शुक्रवार से सभी बसों को सात मार्गों पर रवाना कर दी गईं। यह सुविधा 12 घंटे के लिए मिलेगी।
सिटी बस प्रबंधक सुदीप लाहा ने बताया कि चार जनवरी 2022 को दस बसों से सिटी बस की शुरुआत हुई थी। यात्रियों को सुविधाएं मिलीं और आमदनी बढ़ने के साथ अब 25 बसें मिल गईं हैं।
पहले यह बसें सिर्फ महानगर में संचालित की जानीं थीं, लेकिन शहर में सवारियां पर्याप्त न मिलने पर इनका अन्य मार्गों पर संचालन शुरू करा दिया गया। यह बसें के जिले के साथ साथ पड़ोसी जनपदों पीलीभीत के बीसलपुर, हरदोही के शाहाबाद और लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी व उचौलिया तक यात्रियों को पहुंचाएंगी। बसों का किराया न्यूनतम तीन किलोमीटर तक 10 रुपये और 48 से 54 किलोमीटर तक 65 रुपये तक वसूल किया जाएगा। जिले के हर मार्ग पर लोगों को ऐसी बसों में सफर करने की सुविधा मिलने लगी है। बसों में 29 यात्रियों के बैठने की सुविधा है।
इन रूटों पर चलने लगीं बसें
- शाहजहांपुर बस स्टेशन से निगोही/बीसलपुर - 4 बसें
- शाहजहांपुर बस स्टेशन से पुवायां, बंडा व खुटार- 10 बसें
- बरेली मोड़ से कांट, कांट से महिला पॉलीटेक्निक- 1 बस
- शाहजहांपुर से उचौलिया- 1 बस
- शाहजहांपुर से शाहाबाद- 3 बस
- शाहजहांपुर से कटरा व जलालाबाद- तीन बसें
- शाहजहांपुर से जलालाबाद व कटरा - तीन बसें
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं से परेशान प्रधान का किसान भाई टावर पर चढ़ा
