किच्छा: लाश की पहचान मिटाने के लिए मृतक का चेहरा तेजाब से जला दिया 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

किच्छा, अमृत विचार। शनिवार सुबह उधम सिंह नगर के किच्छा शहर में खेत के बीचों बीच अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हरकंप मच गया। लाश की पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला गया था। 

जब मौके पर पुलिस पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ करी तो पता लगा की किच्छा के सिसई बंडिया मोहल्ले में सुबह लोग जब अपने-अपने काम में व्यस्त थे तो उनको खबर लगी की पास के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। लोग खबर की पुष्टि करने के लिए भागते-भागते खेत पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोगों का अनुमान है की हत्या किसी और जगह कर लाश को खेत में ठिकाने लगाया गया है।   

 

 

संबंधित समाचार