बहराइच: हैंडपंप पर पानी पी रही बालिका को तेंदुए ने बनाया निवाला, गन्ने के खेत में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर रेंज के दौलतपुर गांव में हैंडपंप पर पानी पी रही बालिका को तेंदुआ खेत में ले गया। इसके बाद तेंदुआ ने बालिका को निवाला बना लिया। रात 10 बजे गन्ने के खेत में बालिका का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर और डीएफओ मौके पर पहुंच गए हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत दौलतपुर गांव जंगल से सटा हुआ है। ग्राम पंचायत के मजरा लोनियनपुरवा निवासी नंदिनी (7) पुत्री शंकर शनिवार शाम को घर के सामने लगे हैंडपंप पर पानी पी रही थी। जबकि घर के लोग अंदर काम निपटा रहे थे। इसी दौरान एक तेंदुआ जंगल से निकलकर गांव पहुंच गया।

 तेंदुआ बालिका के सिर को दबोच कर गन्ने के खेत में ले गया। यहां पर तेंदुआ ने बालिका को निवाला बना लिया। काफी देर तलाश करने के बाद बालिका का क्षत विक्षत शव गन्ने के खेत में रात 10 बजे बरामद हुआ। इससे परिवार के लोग रोने लगे। जानकारी मिलने पर रात में ही प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि रविवार सुबह वह भी गांव पहुंच गए हैं। दुधवा के एफडी बी प्रभाकर भी आ रहे हैं। तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है। आर्थिक सहायता राशि के साथ अन्य सुविधा परिवार को उपलब्ध कराई जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गांवों की बेहतर सुरक्षा के लिए चौकीदारों को मिली साइकिल व टार्च

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी